STAY HOME SAVE LIVES | गूगल दे रहा है घर पर स्वस्थ्य रहने की सीख ! | Corona Virus Tips

आज ही गूगल आटोमेटिक आपको एक पॉपअप अलर्ट जारी करके वो सूचना दे रहा है जिसकी तमाम लोगो को जरूरत थी जैसे कितने लोग कोरोना वायरस से प्रभावित है य कितने लोगो की मृत्यु हो चुकी है ! सफाई के तमाम वो टिप्स जो जरूरी है आप सभी के लिए ! चलिए जानते है कोरोना से प्रभावित लोगो की संख्या व् सेफ्टी टिप्स के बारे में

 STAY HOME SAVE LIVES | गूगल दे रहा है घर पर स्वस्थ्य रहने की सीख ! | Corona Virus Tips

कोरोना वायरस से प्रभावित लोग व् उससे होने वाली मृत्यु की संख्या 

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से है जिसमे 5221 मामलो की पुष्टि हुयी है और 221 लोगो की इससे मृत्यु हो गयी है ! गुजरात में 2272 लोग प्रभावित हुए है वही 95 लोग ने इससे दम तोड़ दिया ! दिल्ली में 2156 लोग प्रभावित हुए है व् 47 लोग इससे मर चुके है ! उत्तरप्रदेश में 1412 केस मिले है और 21 लोग की मौत इससे हो चुकी है ! तमाम अपडेट्स के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके जान सकते है

t.ly/WUB9

STAY HOME SAVE LIVES | गूगल दे रहा है घर पर स्वस्थ्य रहने की सीख ! | Corona Virus Tips

WHO की अधिकारिक वेबसाइट से भी आप जानकारी ले सकते है - https://www.who.int/


हमारी आपको सलाह व् सूचना कोरोना वायरस को लेकर के !! 

यदि आप घर पर है तो सबसे ज्यादा जरूरी बात ये कि सेफ्टी टिप्स व् आयुर्वेदिक नुस्खे से लेकर तमाम बातों को आपने सुन ही लिया होगा लेकिन हमारा आग्रह है कि आप सादा भोजन , शाकाहारी भोजन करे व् साथ ही दिमाग को तनाव मुक्त करने के लिए टीवी चैनल बंद करके थोड़ा खुद को समय दे य स्किल डेवलपमेंट व् अपने आस पास के पड़ोसी व् रिश्तेदारों से फोन पर बात कर ले ! वो काम करे जिसे आप समय अभाव में न कर पा रहे हो क्योंकि इस कोरोना के वजह से अच्छे खासे लोग भयभीत हो रहे है जिसे कोरोना नही होने वाला य नही हुआ भी है वो बिना इससे पीड़ित हुए डर कर भी अपना स्वास्थ्य खराब कर ले रहे है ! इसीलिए समाज से व् टीवी मीडिया व् सोशल मीडिया से थोड़ा परहेज रखे खासकर उन लोगो से जो दिन - रात कोरोना की भोपूं बजाकर आपको मानसिक रूप से परेशान व् डरा रहे है ! जितनी भी अधिकारिक सूचना है उसका पालन करे व् अगर आप घर पर ही है तो कुछ नही होने वाला इसीलिए टीवी य सोशल मीडिया में ऐसे न्यूज़ देखकर डरना छोडिये , प्रसन्न रहिये 

सिंह लग्नफल





 Related Posts 

Post a Comment

Previous Post Next Post