हम उम्मीद करते हा कि कोरोना के खतरे और उसके उपचार व् रोकथाम हेतु आप भी अपना सहयोग अवश्य करेंगे व् देंगे ! परहेज रखे , सुरक्षित रहे ! जय हिंद जय भारत ! जयश्रीरामआपको अवगत कराना है कि आज मेरी पत्नी अंजली सुबह 4 बजे से उठकर उन लोगो के लिये खाना बना रoही हैं जो लोग सड़कों पर पैदल जा रहे है।सभी भारत के लोगों से अनुरोध हैं कि इस समय नवरात्र भी चल रहे है सभी हिन्दू भाई हर बार कन्याओं को जीवाते हैं यही सोचकर यदि हर घर से 10-10 लोगो का खाना और इसी तरह मुस्लिम भाई भी ये काम कर सकते हैं कि जो लोग बाहर से कई दिनों से पैदल चल कर अपने घर बच्चो के पास जा रहे हैं भूखे हैं। या शहर में गरीब आदमी भूखे पेट हैं। उनको खाने की कुछ व्यवस्था करें। उनको 4 पराठे आचार । आलू पूरी, या खाने की अन्य सामग्री दे सकते हैं। हाइवे या अन्य रास्तो पर यह काम गॉव के कुछ लोग शहर के मोहल्ला के कुछ लोग कर सकते है। यदि मुरादाबाद में जो लोग खाने की व्यवस्था कर सकते हैं वो प्रशासन की मदद से लोगो को खाने की मदद में सहयोग करें। मानवता की ओर चले। ध्यान रहे सोशल डिस्टेंस और शासन प्रशासन की मार्गदर्शन के आधार पर ही काम करे। आप अपने आस पास के थाने के इंस्पेक्टर या उपजिलाधिकारी से बात करलें। मै भी कुछ जगहों से पैकेट मंगवा सकता हूँ।
स्रोत - फेसबुक
Post a Comment