कोरोना वायरस की चपेट में नॉएडा के श्री राम मिलिनियम स्कूल को 6 मार्च तक बंद कर दिया गया है !! माना जा रहा है कि स्कूल के एक बच्चे के पिता को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद २५ बच्चो को इससे प्रभावित पाया गया ! आगरा में यही मामला 13 तक पहुंच गया जिसमें इन्हें संदिग्ध पाया गया है !
सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है -011-23978046 , न्यूज़ खबरों के स्रोतों की माने तो भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली है ! खैर कुछ पुस्तक और गाँव,देहात के बुजुर्ग की माने तो इससे बचने का सबसे पहला नियम है सावधानी ! छींक,सर्दी,खांसी को हल्के में न ले ! काड़ा,गर्म पानी और जड़ी बूटियों से काफी आराम मिल सकता है और किसी भी प्रकार की शंका होने पर य सर्दी,खांसी सही नही होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल य चिकित्सालय में दिखाए !!
Post a Comment