2.) उसके बाद आपको ऐसा कुछ पेज दिखेगा जिसमे आपको Sign In पर क्लिक करना होगा ,
3.) उसके बाद आपको आपका ईमेल पूछा जायेगा जिसमे आपको अपना ईमेल डालना है जिस ईमेल से आप अपना बिज़नस अकाउंट यानि गूगल मैप पर अपने स्थान को रजिस्टर करना चाहते है !
4.) अपना ईमेल डालने के बाद नीचे Add Your Business To Google पर क्लिक करना है
5.) फिर अपने बिज़नस का नाम डालना है जिस नाम से आप अपना बिजनेस गूगल मैप पर प्रकाशित करना चाहते है
6.) उसेक बाद आपको अपनी बिजनेस श्रेणी डालनी है जैसे मैंने मंदिर की स्थापना हेतु Religious Category का चयन किया है !
7.) फिर आपको ये निर्णय लेना है कि आप अपने गूगल मैप के स्थान को अपने ऑफिस य दुकान से जोड़ना चाहते है ?? हाँ य ना अपने सहूलियत के अनुसार उसको चुनकर next करे ! मेरा सुझाव होगा आप भी yes करके आगे बढ़े
8.) फिर आप से आपका पता पूछा जायेगा जो आपको यहाँ लिखना है सही सही
9.) फिर मार्कर से आप अपने लोकेशन को चिन्हित करके उसे next करे
11.) फिर आप अपने नंबर और वेबसाइट को मेंशन करके आगे next पर क्लिक करे
13.) यहाँ आप वो नाम लिखिए जिसके नाम से आपका वेरिफिकेशन हो सके ! कई बार फोन नंबर से भी वेरीफाई हो जाता है वैसे लेकिन कभी कभी कभी नहीं होता है तो आप पोस्ट कार्ड के विकल्प ओ भी चुन सकते है !!
पोस्ट कार्ड आने के बाद आप उस otp को अपने बिज़नस अकाउंट पर डालकर activate कर सकते है फिर आपका बिज़नस गूगल पर लाइव show होना शुरू हो जायेगा ! इसके बाद आप तमाम पोस्ट,shortname और बहुत से विकल्प के साथ इससे लोकल seo और बहुत सी सुविधा के साथ अपने ग्राहकों को बुला व् ट्रैफिक बढ़ा भी सकते है !!
Post a Comment