एक सामाजिक चिंतन - आपका Soulmate ही आपका जीवन साथी हो कोई और नही | Social Concern | Gyansagar ( ज्ञानसागर )

एक सामाजिक चिंतन - आपका Soulmate ही आपका जीवन साथी हो कोई और नही | Social Concern | Gyansagar ( ज्ञानसागर )

 

Dear Soulmate कहने वाले आज तमाम लोग अपने Soulmate य तो बदल चुके है य फिर बदल रहे है ! सोचकर अफ़सोस और दुःख तो होता ही है और दया,तरस और हैरत भी होती है कि कोई कैसे किसीका दिल दुखाकर चैन से जी रह सकता है ! शहर में रहता हूँ तो शहरी हकीकत से सामना करता ही हूँ और उसको आज बताना जरूरी समझा ! आज शादी से पहले एक रस्म हर स्त्री य पुरुष मुख्यतः शहर में और अब तो गाँव में भी इस रीति का प्रचलन तेजी से बढ़ने लगा है कि शादी से पहले एक गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड बनाना जरूरी है ! पसंद आये तो हमसफर बना लो और न आये तो ये कहकर पल्ला झाड़ लो कि अच्छा है हम ने कुछ ऐसा वैसा नही किया जिससे हमारा परिवार हमारी वजह से शर्मिंदा हो !! आज शहर में डॉक्टर और मेडिकल स्टोर जो खुल रही है और मेरे से उनका वेबसाइट व् एप्प बनाने का कारण गोपनीय दवाई खरीदना है ताकि बाजार में कोई शर्मा जी वाले अंकल न दिख जाये ! ये एक कड़वी हकीकत है जो जरुरी है बताना कि आकर्षण के शिकार लोग आज गाड़ी,बंगले,खूबसूरत बॉडी,लुक्स के चमक,धमक से घर,संसार बसाने के सपने देख रहे है जबकि घर-संसार बसाने के लिए संयम,विश्वास और सम्मान ये गुण अनिवार्य है !! 

ये भी पढ़े - मूलांक 9 का विश्लेषण 

 जमीनी हकीकत ये भी है कि शहर में बसने वाला कुनबा आज जॉइंट फॅमिली के लिए रोता है और अपने बाप-दादाओं के किस्से याद करके सोता है !! हर पल बेचैन रहता है अपने गाँव जाने के लिए ! पैसे तो बहुत कमा रहे है पर आधुनिक शिक्षा के नाम पर बच्चो के लिए प्रदूषण सहित माहौल में रहना बसना मजबूरी कम बल्कि उसी चमक धमक में ख्वाईश का एक नतीजा है !! आज Soulmate आपके terms & condition के उपयुक्त न होने पर बदल दिए जाते है और नतीजा शहरों में धोखा खाए लोग नशा,क्रोध,चिढ़चिढ़ापन और डिप्रेशन के शिकार होकर य तो खुद को मारते है य दूसरो को मारते है ! एक गुजारिश है सभी से Soulmate चुनने वाले मापदंड में सामाजिकता,व्यवहारिकता के गुण को भी मापदंड में शामिल करना चाहिए जिससे एक स्वस्थ्य खुशहाल समाज का निर्माण हो जहाँ आपका Soulmate ही आपका जीवनसाथी हो कोई और नही !!!

पोस्ट पसंद आयी हो तो लाइक 👍,कमेंट व् शेयर 👉 जरूर करे ! 

Saransh Sagar




सारांश सागर

सारांश सागर द्वारा प्रकाशित किया गया

अनुभव को सारांश में बताकर स्वयं प्रेरित होकर सबको प्रेरित करना चाहता हूँ !                


Post a Comment

Previous Post Next Post