देखिये ! महंगाई का मौसम है और कहने को विकास हो रहा है पर सच पूछिए विकास और फ्री के नाम पर घोटाले और विनाश हो रहे है ! मूर्ख बनाने की अगर आप क्षमता रखते है तो आप अच्छे सफल व्यापारी है ये आज कई लोगो का व्यापार का तरीका हो गया है और यही बाजार में देखने को मिल रहा है ! झूठे और फेक वेबसाइट , लिंक से पैसे कमाने के तरीके को मैंने हमेशा बताया है कि ये जालसाजी और गलत तरीका है पर आज कई लोग लालच और फ्री में बैठे बैठे गिफ्ट लेने के आदि हो चुके है ! ये मक्कारी ही है और आलस्यपना कि आप और हम ऐसे लुभावने लिंक्स के शिकार होकर अपनी निजी जानकारी , फोन नंबर , ईमेल दे देते है और फिर फ्रॉड लोग इसी को सस्ते , महंगे दामो पर बेच देते है और फिर अनजाने कॉल से आप अक्सर परेशान हुआ करते है !! ध्यान से सुनिए और समझिये कि विशिंग साईट और लुभावने लिंक जिसमे फ्री, 10 या 50 लोगो को शेयर करो जैसी बाते हो ऐसे वेबसाइट को तुरंत डिलीट करे य विजिट न करे ! मै एक पेशेवर ब्लॉगर और वेब डेवलपर हूँ और ऐसी चीजे बनाना जानता हूँ पर कभी इस तरीके से कमाना उचित नही समझा पर इसी तरीके से आप सबको एक संदेश देने का छोटा सा प्रयास है ! जागरूक होइए और फालतू के लिंक और उड़ते हुए शब्दों के अभिवादन से उप्पर उठिए ! ज्यादा अच्छा लगे तो जिसको लिंक शेयर कर रहे है उसे बेसन का लड्डू य उसकी मदद कर दे पर ऐसे मैसेज बेझकर बिना उसकी सत्यता प्रमाणित करे आप दूसरो का अप्रत्यक्ष रूप से एक तरह से नुकसान भी कर रहे है !! कोई भी वस्तु निःशुल्क नही होती और यदि शुल्क नही है तो कहीं न कहीं उसने उसी में होशियारी से अपना शुल्क ले लिया है या लेने की उम्मीद में है ! हालाँकि ये जो विशिंग साईट के लिंक भेजकर डाटा एकत्रित करने का तरीका है वो बेहद गलत और भयावह है !! इससे और सावधान रहे और ऐसे एप्प और लिंक में अपनी गोपनीय जानकारी न ही लिखे तो बेहतर है !! और कोई जानकार ऐसे लिंक शेयर कर रहा है तो उससे अवश्य पूछिए कि इस साईट को आपने ढंग से जांचा परखा है अथवा नही ??
देखिये ! महंगाई का मौसम है और कहने को विकास हो रहा है पर सच पूछिए विकास और फ्री के नाम पर घोटाले और विनाश हो रहे है ! मूर्ख बनाने की अगर आप क्षमता रखते है तो आप अच्छे सफल व्यापारी है ये आज कई लोगो का व्यापार का तरीका हो गया है और यही बाजार में देखने को मिल रहा है ! झूठे और फेक वेबसाइट , लिंक से पैसे कमाने के तरीके को मैंने हमेशा बताया है कि ये जालसाजी और गलत तरीका है पर आज कई लोग लालच और फ्री में बैठे बैठे गिफ्ट लेने के आदि हो चुके है ! ये मक्कारी ही है और आलस्यपना कि आप और हम ऐसे लुभावने लिंक्स के शिकार होकर अपनी निजी जानकारी , फोन नंबर , ईमेल दे देते है और फिर फ्रॉड लोग इसी को सस्ते , महंगे दामो पर बेच देते है और फिर अनजाने कॉल से आप अक्सर परेशान हुआ करते है !! ध्यान से सुनिए और समझिये कि विशिंग साईट और लुभावने लिंक जिसमे फ्री, 10 या 50 लोगो को शेयर करो जैसी बाते हो ऐसे वेबसाइट को तुरंत डिलीट करे य विजिट न करे ! मै एक पेशेवर ब्लॉगर और वेब डेवलपर हूँ और ऐसी चीजे बनाना जानता हूँ पर कभी इस तरीके से कमाना उचित नही समझा पर इसी तरीके से आप सबको एक संदेश देने का छोटा सा प्रयास है ! जागरूक होइए और फालतू के लिंक और उड़ते हुए शब्दों के अभिवादन से उप्पर उठिए ! ज्यादा अच्छा लगे तो जिसको लिंक शेयर कर रहे है उसे बेसन का लड्डू य उसकी मदद कर दे पर ऐसे मैसेज बेझकर बिना उसकी सत्यता प्रमाणित करे आप दूसरो का अप्रत्यक्ष रूप से एक तरह से नुकसान भी कर रहे है !! कोई भी वस्तु निःशुल्क नही होती और यदि शुल्क नही है तो कहीं न कहीं उसने उसी में होशियारी से अपना शुल्क ले लिया है या लेने की उम्मीद में है ! हालाँकि ये जो विशिंग साईट के लिंक भेजकर डाटा एकत्रित करने का तरीका है वो बेहद गलत और भयावह है !! इससे और सावधान रहे और ऐसे एप्प और लिंक में अपनी गोपनीय जानकारी न ही लिखे तो बेहतर है !! और कोई जानकार ऐसे लिंक शेयर कर रहा है तो उससे अवश्य पूछिए कि इस साईट को आपने ढंग से जांचा परखा है अथवा नही ??
महत्वपूर्ण जानकारी।
ReplyDeleteमहत्वपूर्ण जानकारी
ReplyDeletePost a Comment