आज मै अमर बलिदानी श्री राजीव भाई दीक्षित जी का कुछ शब्दों में जीवन परिचय बताने जा रहा हूँ जो कि कोई साधारण आदमी नही है अपितु करोड़ो दिलो में राज करने वाले श्री राजीव दीक्षित है जिन्होंने अपने उदार,अहिंसा,बेबाक,वीर,देशभक्ति,धर्मभक्ति, स्वाभाव से सबको उन्हें अपना बनाने में मजबूर कर दिया ! जिसको श्रोतागण सुनके उनके दीवाने बन जाते थे ! जिनके विरोधियो की अपार संख्या होंने के बावजूद वे बिना डरे,बिने रुके कई धमकिया मिलने के बावजूद अपने पथ पर अडिग रहे ! और निस्वार्थ भाव से सामाजिक समस्याओ के समाधान,और देश की कई छोटी बड़ी समस्याओ के समाधान को लोगो को आसान भाषा में समझा कर उनकी मदद करते थे ! उनकी आवाज़ को सुनकर कई नामी हस्तियां ,बड़े बड़े उद्योगपति,समाजसेवी, और धर्मेन्द्र जैसे प्रसिद्ध कलाकार उनके व्याख्यान के लिए उनसे उनका व्याख्यान करवाने के लिए समय मांगते थे ! और बदले में राजीव भाई कई बार निशुल्क व्याख्यान देते थे और जो भी पैसा मिलता उसे समाज के समस्याओ के निपटारे के लिए खर्च करते !
• राजीव दीक्षित
• जीवन परिचय – योगदान
राजीव भाई ने अपने जीवन काल में कई ऐसी सामाजिक समस्याओ का उजागर किया है जो कई लोगो को कष्ट पहुंचाते थे पर व्यस्त दिनचर्या,भागम-भाग भरा जीवन और अनेको जिम्मेदारी के चलते कोई भी व्यक्ति आगे आकर इन समस्याओ के निपटारे के लिए संघर्ष करने की हिम्मत नही उठा पाता ! तब राजिव दीक्षित जैसे महान आत्मा ने अपने जीवन की आहुति देकर कुमार रहकर गाँव,देहत,प्रदेश,देश-विदेश हर जगह सामाजिक समस्या को उजागर करते ! और लोगो को सोचने पे मजबूर करवाते कि क्यों हम इस समस्या की गुलामी यु ही करते रहे ! क्यों उसका विरोध नही करे ! क्यों हर समस्या को किस्मत की सौगात मान कर चुप रहे ! ऐसे प्रोत्साहित करने वाली बाते करके वो लोगो का दिल तो जीतते ही साथ ही लोगो में एक उत्साह भी भरते कि कैसे अपने हक की मांगो को लेना है !
अब उनके तमाम योगदान में से कुछ योगदान पर प्रकाश डालते है !
१)पेप्सी-कोला और अन्य केमिल युक्त जहर की पोल उन्होंने ही सबको इतनी व्यापक रूप से बताई !
२)भोजन में गंदे से गंदा जो चीज़ है वो है नूडल्स maggi और इसके नही खाने के कारण देकर लोगो से इसका बहिष्कार करवाया !
३)बोतल बंद पानी का षड्यंत्र और उसके बहिष्कार की मांग ताकि मुलभुत आवश्यकताओ की खरीद फरोक पर रोक लग सके !
४)कानून की लचर व्यवस्था की पोल खोली और व्यवस्था परिवर्तन की मांग (राईट टू रिकॉल) की आवश्यकता से अवगत कराया
५)वैज्ञानिक तर्को के आधार पर मांसाहारी भोजन को मनुष्य के लिए निषेध बताया और ग्लोबल वार्मिंग के लिए मांसाहारी भोजन ही सबसे बड़ा कारण है इस बात से अवगत कराया !
६)जल संकट का सबसे कारण मांसाहारी भोजन और सॉफ्ट ड्रिंक को बनाने में बताया
७)एलोपैथी दवाईयों के नुकसान और आयुर्वेद के फायदे से अवगत कराया !
८)टीवी,फिल्म और अखबारों में फैलती अश्लीलता,नग्नता का जमकर विरोध किया और उसका बहिष्कार करवाया !
९)फ़िल्मी कलाकार और क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा झूठे भ्रामक प्रचार के विरोध में वो लोगो को इसका कारण बताते ! और ऐसे उत्पाद जो शानदार तरीके से प्रचारित किये जाते उनका ये बहिष्कार करवाते !
१०) तमाम विदेशी कम्पनी की लूट,उनके भारत आने के उद्देश्य जैसे यहाँ ईसाईत फैलाने से अवगत कराया !
११)भारत में व्यापार करने के उद्देश्य के नाम पर विदेशी कम्पनी भारतीय सामाजिक गतिविधियों,राजनीति तन्त्र को प्रभावित करते, इस बात से इन्होने अवगत कराया !
१२)काला धन जो महंगाई का सबसे बड़ा कारण है सर्वप्रथम इन्होने ही इसकी चर्चा की और पुरे देश में इसके खिलाफ एक बड़ा जन आक्रोश पैदा किया !
१३)मंहगाई,भ्रष्टाचारी,बलात्कार,गरीबी और तमाम देश की समस्याओ के समाधान बताकर लोगो को लाभान्वित किया !
१४) स्वदेशी वस्तुओ की आवश्यकता और विदेशी वस्तुओ के त्याग के लाभ से अवगत कराया !
१५) चाय और काला-पानी पीने के नुकसान से वैज्ञानिक तर्क के आधार पर सबको अवगत कराया !
१६)भ्रष्ट नेताओ की लूट, उनके स्वार्थ से अवगत कराया !
१७)मोहनदास,जवाहर,इंदिरा,सोनिया ये सभी गाँधी परिवार की कुंडली लोगो के सामने इन्होने ही पेश की और इस गांधी परिवार भारत को लुटे जाने से अवगत कराया !
१८) हम आजाद नही हुए बल्कि हमारे देश का बंटवारा हुआ है ये बात गाँव-गाँव,शहर-शहर इन्होने ही बताई और कई ऐसे समझौते उस शारीरिक आजादी के समय की सरकार ने किये जो भारत अहित में थे इस बात से राजीव भाई ने ही अवगत कराया !
१९) कोई भी पार्टी साफ सुथरी छवि की नही है इस बात का प्रमाण उन्होंने दिया और सभी बड़ी पार्टी जैसे बीजेपी,कांग्रेस आदि अनेक पार्टियों का भ्रष्ट चेहरा सबके सामने लाया !
२०) हिंदी और संस्कृत भाषा की महिमा और इसकी आवश्यकता से सबको अवगत कराया !
२१) भोजन कब,कितना लेना है,नींद कितना और कब लेनी है,सुबह कब उठना है ! इस बात से अवगत कराया !
२२) लोगो को ठंडा पानी के नुकसान,फ्रिज के नुकसान इस बात से अवगत कराया !
२३) फेयर-लवली,विदेशी टूथपेस्ट,साबून,सर्फ,हॉर्लिक्स,कॉम्प्लान,बूस्ट और अन्य तमाम उत्पाद में मिलने वाली चीजों की सच्चाई बताई और उसके हानिकारक प्रभाव से अवगत कराया
२४) हमारे धम्र ग्रंथो और हमारी इतिहास के साथ अंग्रेजो और चाटुकारों की छेड़खाड़ की बात बताई !
२५) लोगो को भारतीय संस्कृति,अपनी भाषा और वहां के परम्परागत नीति के लाभ से अवगत कराया !
२६) भारत में अंग्रेजी भाषा से लोगो को हुए नुकसान का ब्यौरा बताया और अपनी राष्ट्र भाषा,देहाती भाषा के लाभ का विवरण दिया !
२७) गौ पालन के अनेको फायदों से अवगत कराया !
२८) गाय के गोबर,मूत्र, और सडनशील पदार्थो का उपयोग खेती में हो इसके उपयोग का लाभ बताया !
२९) एल्युमीनियम बर्तन के नुकसान और कॉपर और मिटटी के बर्तन के इस्तेमाल का लाभ बताया !
३०) गौ हत्या के लिए नेता ही सबसे ज्यादा जिम्मादार है इस बात से अवगत कराया !
३१) रामकथा के माध्यम से भारत की सभी समस्याओ का निवारण बताया !
३२) जाति व्यवस्था और मन्दिर की आवश्यकता से अवगत कराया !
३३) ढकोसले बाबा,पादरी,मौलवी का पर्दाफाश किया !
३४) टैक्स के नाम पर सरकार की लूट से अवगत कराया !
३५)टिहरी डैम के बनने के खिलाफ सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया !
३५) टेरेसा और मैकेले का सच सबको बताया !
३५) भारत की दयनीय शिक्षा पद्धिति का इतिहास बताया !
३५) भारत के स्वर्णिम युग का इतिहास बताया !
३५)हम अंग्रेजो की मानिसक गुलामी कर रहे है इस बात से अवगत कराया !
भाइयो,बहनों,मित्रो और आदरणीय गुरुजनों ये बस एक झांकी है अभी आंधी तो आना बाकि है और बहुत कुछ है जो लिखना बाकि है पर सारांश में बताकर आपको उनके व्यक्तित्व का परिचय देना चाहता था ! ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में इतने ज्ञानी,ओजस्वी,वीर पुरुषो का नाम कई लोगो ने नही सुना सिर्फ भ्रष्ट नेताओ और मीडिया के कारण ! पर ज्यों ज्यों उनके समर्थको की तादाद लगातार बढती जाएगी एक ऐतिहासिक आन्दोलन की नीव इनके समर्थको द्वारा रखी जाएगी ! उसी के लिए मै और मेरे साथी हर सम्भव तरीके से प्रयास कर रहे है ! आप बस एक बार उनके व्याख्यानों को जरुर सुने ! यकीनन आप उनके भक्त बन जायेंगे
और हमारे प्रयास का साथ देने के लिए आप हमे विचार विमर्श देते रहे और इसे शेयर करे और हमारे संगठन से जुड़े ताकि आने वाले समय में एक आदर्श चरित्र वाले लोगो द्वारा भारत का व्यवस्था परिवर्तन हो सके !
Post a Comment