प्रेरणादायक विचार - विश्वास कीजिये | Gyansagar ( ज्ञानसागर )

प्रेरणादायक विचार - विश्वास कीजिये | Gyansagar ( ज्ञानसागर )

● विश्वास कीजिये अगर आप अयोग्य होने के कारण नकार दिए गए हो तो वही कारण आपको योग्यता की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बना देगा ! 

● विश्वास कीजिये अगर आप अपने किसी भूल के कारण अपने आस-पास के लोगो और खुद को तकलीफ में डाल चुके हो तो वही भूल आपको उस भूल को दोबारा न करने की प्रेरणा देता रहेगा  !

● विश्वास कीजिये अगर आप अभी तक सभी यातनाएं सहते हुए जीवन जीने का ढंग सीख लिया तो वही यातनाएं आपकी दास-दासियाँ बनकर आपकी एक दिन खूब सेवा करेंगी !

● विश्वास कीजिये अगर आप किसी के कहने मात्र से खुद को प्रभावित नही होने देते है तो आपका जीवन आपके विचारों के अनुरूप होकर रहेगा !

● विश्वास कीजिये अगर आप किसी के प्रपंच,छल, बेईमानी का जवाब अपने ईमानदारी से देंगे तो सामने वाला एक दिन टूट अवश्य जाएगा बिखर जायेगा और खुद से घृणा करेगा !

● विश्वास कीजिये अगर आप आलोचनाओं से प्रभावित न होकर धैर्य से काम लेंगे तो वही धैर्य गुरु की भांति आपका मार्गदर्शन करेगी !

 विश्वास कीजिये अगर आपके सत्कर्म का फल अभी तक नही मिल पा रहा है तो ज्वालामुखी की तरह वो फटकर आपको आश्चर्य से भर देगा !

● विश्वास कीजिये अगर आप इसे पढ़कर प्रेरित हो चुके हस तो आपका जीवन उत्थान की ओर अवश्य बढ़ेगा





Post a Comment

Previous Post Next Post